Thursday, March 23, 2023

Happy Chaitra Navratri -2023

 चांद की चांदनी, बसंत की बहार, फूलों की खूशबू अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार, सदा खुश रहे आप और आपका परिवार.


पहला दिन - मां शैलपुत्री पूजा (प्रतिपदा)


 दूसरा दिन - मां ब्रह्मचारिणी पूजा (द्वितीया)


 तीसरा दिन - मां चंद्रघंटा पूजा (तृतीया)


 चौथा दिन - मां कुष्मांडा पूजा (चतुर्थी)

पांचवां दिन - स्कंदमाता पूजा (पंचमी)


 छठा दिन - मां कात्यायनी पूजा (षष्ठी)


 दिन 7 - माँ कालरात्रि पूजा (सप्तमी)


 आठवां दिन - मां महागौरी पूजा (अन्नपूर्णा अष्टमी, संधि पूजा)


 दिन 9 - राम नवमी, देवी सिद्धि














Saturday, April 24, 2021

उत्तराखंड मे एक बार फिर से टूटा ग्लेशियर

उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सीमा के पास नीती घाटी के करीब एक इलाके में शुक्रवार को हिमस्खलन हुआ।








सेना के एक बयान के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को शाम लगभग 4 बजे हुई, जब एक हिमस्खलन ने उत्तराखंड में सुमना- रिमखिम सड़क पर सुमना से लगभग 4 किमी दूर एक स्थान पर टक्कर मार दी, जोशीमठ-मलारी-गिरथिड़ोबला-सुमना- रिमखिम अक्ष ”।







 सेना ने शुक्रवार रात बीआरओ कैंप में तैनात 150 जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स के लोगों को बचाया। सेना के एक अधिकारी ने कहा, "शुरुआती 55 और फिर 149 के बाद, 37, 22, 9 और 19 के चार और बैचों को बचा लिया गया और सुरक्षा में लाया गया, कुल संख्या 291 हो गई।" अधिकारी ने कहा, लेकिन रात में बचाव अभियान रोक दिया गया था क्योंकि मौसम खराब हो गया था और सुबह सेना के जवानों को निर्देशित किया गया था।


 




 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक ट्वीट के माध्यम से जवाब दिया, “जिला प्रशासन को मामले के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। एनटीपीसी और अन्य परियोजनाओं के लिए, रात में काम रोकने के आदेश दिए गए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। "

Wednesday, May 27, 2020

उत्तराखंड रोजगार के लिए अपना रजिस्टेशन करे रजिस्टेशन करने के लिए लिक

https://hope.uk.gov.in/

HOPE

[Helping Out People Everywhere]






मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार दिनांक 13 मई 2020 को सचिवालय में मंत्रिमंडल की उपस्थिति में “Hope” (Helping Out People Everywhere) पोर्टल का शुभारम्भ किया। इस पोर्टल का यू.आर.एल.  है। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य कुशल और अकुशल युवाओं का डाटा बेस बनाना तथा डाटा बेस के आधार पर रोजगार/स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। विदित है कि कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का शुभारम्भ किया गया था। इस योजना के साथ समन्वय करने में यह पोर्टल महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। “Hope” पोर्टल के माध्यम से उत्तराखण्ड के ऐसे युवा जो विभिन्न राज्यों एवं उत्तराखण्ड में कुशल पेशेवर (Skilled Professional) हैं तथा वर्तमान में किसी न किसी संस्थान में कार्य कर रहे हैं या जो उत्तराखण्ड में कौशल विकास विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, ऐसे युवाओं के लिए यह पोर्टल एक सेतु के रूप में कार्य करेगा। इस पोर्टल के डाटा बेस का उपयोग राज्य के समस्त विभाग तथा अन्य रोजगार प्रदाता युवाओं को स्वरोजगार/रोजगार से जोड़ने के लिए करेंगे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की प्रेरणा से इस पोर्टल का निर्माण आईटी विभाग, कौशल विकास विभाग, नियोजन विभाग एवं एनआईसी ने आपसी समन्वय से किया। इस पोर्टल की वेब होस्टिंग उत्तराखण्ड सरकार के आईटीडीए, आईटी पार्क स्थित डाटा सेंटर में की गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय से मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार श्री रवीन्द्र दत्त, सचिव आईटी श्री आर.के सुधांशु, सचिव नियोजन श्री अमित नेगी, सचिव कौशल विकास डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, निदेशक आईटीडीए श्री अमित सिन्हा, एनआईसी के उप महानिदेशक श्री के. नारायण, एनआईसी के तकनीकि निदेशक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी ने इस पोर्टल को बनाने में मुख्य भूमिका निभाई।




HOPE
[Helping Out People Everywhere]
A Unique Platform for Skilled Professional Of Uttarakhand !

REGISTER     https://hope.uk.gov.in/UKCitizen.aspx




Tuesday, May 19, 2020

उत्तराखंड बागेश्वर जनपद मै मिले दो कोरोना पॉजिटिव

10  तारिक को कोरोना टेस्ट सैंपल भेजे  गए थे जिसकी  रिपोर्ट आज 19  को आई इसमें कुल 62  सैंपल गए थे जिसमे  से  2  पोसिटिव  रिपोर्ट ( बागेश्वर उत्तराखंड )


समझदार बनो कॅरोना से लड़ो। 

सभी  लोग  आरोग्य सेतु app का उपयोग करे जिससे हमे अपने आस पास कोरोना संक्रमण के सभी
प्रकार की सूचना मिलती है यह अप्प हमे बता देती है अगर आपके आस पास कोई भी संक्रमित है तो यह अप्प आपको तुरत सूचित करती  है
जिससे आप कई लोगो तक जाने से अपने परिवार को कोरोना से बचा सकते हो।






आरोग्य सेतु अप्प 




Saturday, May 16, 2020

उत्तराखण्ड में गैस सिलेंडर फटने से हुआ पूरा घर तबा..

उत्तराखंड बागेश्वर जनपद के कपकोट ब्लॉक ग्राम रिखारी के मलमधार टोक मै हुआ आज सूबे सलेंडर फटने से पूरा घर जल के हुआ ख़तम....




घर के मुखिया का नाम = गनेश राम जो अपने घर से दूर दिल्ली मै काम करते है 
पत्नी का नाम - दुर्गा देवी जो अपने बच्चों के साथ गांव मै रहती है ।

आग लगने का मुख्य कारण बताया गया है कि सिलेंडर रेगुलेटर लिक  हो रहा था लेकिन घर वालों ने उसे किसी घरेलू तरीके से रुका था लेकिन यह अधिक दिन तक रुक नहीं पाया 
घर मै सूबे मंदिर मै पूजा करने के बाद दिया जलाया था और सूबे नस्ता बनाने के बाद रेगुलेटर ऑफ करना भूल गए  जिसके कारण गैस पूरे घर मै फेल गया और दिए ने पूरे घर मै आग लगा दी ।





घर पूरी तरह से जल गया अंदर का कुछ भी सामान नहीं बचा खाने पीने का सामान कपड़े पैसे जेवरात सारा कुछ जल कर भस्म हो गया ।
और अच्छी ख़बर ये है कि घर के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। 




गांव के लोगो ने आग पर बड़ी मुश्किल बाद काबू किया तब तक घर पूरी तरह तहश नहश हो गया था

गांव ऐसे जगे स्थापित है जहा पर फायर बिगेट टीम भी नहीं पहुंच सकती क्यूकी अभी तक उस गांव मै रोड की कोई सुविधा नहीं है अगर उस गांव मै रोड की सुविधा होती तो कुछ हद तक घर को बचाया जा सकता था 


आज भी उत्तराखंड के कई ऐसे गाव है जहा पर रोड तो दूर की बात है कोई मेडिकल कॉलेज नेटवर्क समस्या बिजली तक नहीं है।
 
      जिसके कारण हमारे उत्तराखंड के कोई लोग सुख सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण बहुत से घटनाएं हो जाते है जिनको होने से बचाया जा सकता था लेकिन गांव मै कोई सुविधा नहीं होने के कारण लोग कई परसनी का सामना करना पड़ता है






नोट -:
अगर आप भी मेरे इस तर्क से सहमत है तो आप अपना जवाब कॉमेंट करके जरूर बताएंए

Thursday, May 14, 2020

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

उत्तराखंड सरकार द्धारा आज एक   पोर्टल  का  उट्घाटन सचिवालय मै मंत्री मंडल  के उपस्थिति मै सम्पन किया गया है  hope.uk.gov.in





उत्तराखंड सरकार द्वार इस नए ऑनलाइन पोर्टल खोलने का मुख्य उदेश्य स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है जिससे हर जनपद मै रोजगार मिले। hope.uk.gov.in

सरकार हर प्रकार से देश की आर्थिक ब्यवस्था सुचारु  रूप से  चलाने के लिए पूरी कोसिस कर रही है। 

"Hope" (helping out people evrywhere)  hope.uk.gov.in  link 
Hope” पोर्टल के डाटा बेस का उपयोग राज्य के समस्त विभाग तथा अन्य रोजगार प्रदाता युवाओं को स्वरोजगार/रोजगार से जोड़ने के लिए करेंगे। यह पोर्टल युवाओं के लिये एक सेतु के रूप में कार्य करेगा।



इस पोर्टल द्वारा  रोजगार मिलेगा  हर जनपद के नव युवको के लिए रोजगार के नए नए कार्य उपलब्ध कराया 
जायेगा उत्तराखंड सरकार  hope.uk.gov.in


रोजगार के लिए सभी अपना अपना रेजिस्टशन जल्द से जल्द ऊपर दिए गए लिंक मै जाकें  करे। 






Image





Happy Chaitra Navratri -2023

 चांद की चांदनी, बसंत की बहार, फूलों की खूशबू अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार, सदा खुश रहे आप और आपका परिवार. पहला दिन - ...