Wednesday, May 27, 2020

उत्तराखंड रोजगार के लिए अपना रजिस्टेशन करे रजिस्टेशन करने के लिए लिक

https://hope.uk.gov.in/

HOPE

[Helping Out People Everywhere]






मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार दिनांक 13 मई 2020 को सचिवालय में मंत्रिमंडल की उपस्थिति में “Hope” (Helping Out People Everywhere) पोर्टल का शुभारम्भ किया। इस पोर्टल का यू.आर.एल.  है। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य कुशल और अकुशल युवाओं का डाटा बेस बनाना तथा डाटा बेस के आधार पर रोजगार/स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। विदित है कि कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का शुभारम्भ किया गया था। इस योजना के साथ समन्वय करने में यह पोर्टल महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। “Hope” पोर्टल के माध्यम से उत्तराखण्ड के ऐसे युवा जो विभिन्न राज्यों एवं उत्तराखण्ड में कुशल पेशेवर (Skilled Professional) हैं तथा वर्तमान में किसी न किसी संस्थान में कार्य कर रहे हैं या जो उत्तराखण्ड में कौशल विकास विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, ऐसे युवाओं के लिए यह पोर्टल एक सेतु के रूप में कार्य करेगा। इस पोर्टल के डाटा बेस का उपयोग राज्य के समस्त विभाग तथा अन्य रोजगार प्रदाता युवाओं को स्वरोजगार/रोजगार से जोड़ने के लिए करेंगे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की प्रेरणा से इस पोर्टल का निर्माण आईटी विभाग, कौशल विकास विभाग, नियोजन विभाग एवं एनआईसी ने आपसी समन्वय से किया। इस पोर्टल की वेब होस्टिंग उत्तराखण्ड सरकार के आईटीडीए, आईटी पार्क स्थित डाटा सेंटर में की गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय से मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार श्री रवीन्द्र दत्त, सचिव आईटी श्री आर.के सुधांशु, सचिव नियोजन श्री अमित नेगी, सचिव कौशल विकास डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, निदेशक आईटीडीए श्री अमित सिन्हा, एनआईसी के उप महानिदेशक श्री के. नारायण, एनआईसी के तकनीकि निदेशक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी ने इस पोर्टल को बनाने में मुख्य भूमिका निभाई।




HOPE
[Helping Out People Everywhere]
A Unique Platform for Skilled Professional Of Uttarakhand !

REGISTER     https://hope.uk.gov.in/UKCitizen.aspx




Tuesday, May 19, 2020

उत्तराखंड बागेश्वर जनपद मै मिले दो कोरोना पॉजिटिव

10  तारिक को कोरोना टेस्ट सैंपल भेजे  गए थे जिसकी  रिपोर्ट आज 19  को आई इसमें कुल 62  सैंपल गए थे जिसमे  से  2  पोसिटिव  रिपोर्ट ( बागेश्वर उत्तराखंड )


समझदार बनो कॅरोना से लड़ो। 

सभी  लोग  आरोग्य सेतु app का उपयोग करे जिससे हमे अपने आस पास कोरोना संक्रमण के सभी
प्रकार की सूचना मिलती है यह अप्प हमे बता देती है अगर आपके आस पास कोई भी संक्रमित है तो यह अप्प आपको तुरत सूचित करती  है
जिससे आप कई लोगो तक जाने से अपने परिवार को कोरोना से बचा सकते हो।






आरोग्य सेतु अप्प 




Saturday, May 16, 2020

उत्तराखण्ड में गैस सिलेंडर फटने से हुआ पूरा घर तबा..

उत्तराखंड बागेश्वर जनपद के कपकोट ब्लॉक ग्राम रिखारी के मलमधार टोक मै हुआ आज सूबे सलेंडर फटने से पूरा घर जल के हुआ ख़तम....




घर के मुखिया का नाम = गनेश राम जो अपने घर से दूर दिल्ली मै काम करते है 
पत्नी का नाम - दुर्गा देवी जो अपने बच्चों के साथ गांव मै रहती है ।

आग लगने का मुख्य कारण बताया गया है कि सिलेंडर रेगुलेटर लिक  हो रहा था लेकिन घर वालों ने उसे किसी घरेलू तरीके से रुका था लेकिन यह अधिक दिन तक रुक नहीं पाया 
घर मै सूबे मंदिर मै पूजा करने के बाद दिया जलाया था और सूबे नस्ता बनाने के बाद रेगुलेटर ऑफ करना भूल गए  जिसके कारण गैस पूरे घर मै फेल गया और दिए ने पूरे घर मै आग लगा दी ।





घर पूरी तरह से जल गया अंदर का कुछ भी सामान नहीं बचा खाने पीने का सामान कपड़े पैसे जेवरात सारा कुछ जल कर भस्म हो गया ।
और अच्छी ख़बर ये है कि घर के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। 




गांव के लोगो ने आग पर बड़ी मुश्किल बाद काबू किया तब तक घर पूरी तरह तहश नहश हो गया था

गांव ऐसे जगे स्थापित है जहा पर फायर बिगेट टीम भी नहीं पहुंच सकती क्यूकी अभी तक उस गांव मै रोड की कोई सुविधा नहीं है अगर उस गांव मै रोड की सुविधा होती तो कुछ हद तक घर को बचाया जा सकता था 


आज भी उत्तराखंड के कई ऐसे गाव है जहा पर रोड तो दूर की बात है कोई मेडिकल कॉलेज नेटवर्क समस्या बिजली तक नहीं है।
 
      जिसके कारण हमारे उत्तराखंड के कोई लोग सुख सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण बहुत से घटनाएं हो जाते है जिनको होने से बचाया जा सकता था लेकिन गांव मै कोई सुविधा नहीं होने के कारण लोग कई परसनी का सामना करना पड़ता है






नोट -:
अगर आप भी मेरे इस तर्क से सहमत है तो आप अपना जवाब कॉमेंट करके जरूर बताएंए

Thursday, May 14, 2020

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

उत्तराखंड सरकार द्धारा आज एक   पोर्टल  का  उट्घाटन सचिवालय मै मंत्री मंडल  के उपस्थिति मै सम्पन किया गया है  hope.uk.gov.in





उत्तराखंड सरकार द्वार इस नए ऑनलाइन पोर्टल खोलने का मुख्य उदेश्य स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है जिससे हर जनपद मै रोजगार मिले। hope.uk.gov.in

सरकार हर प्रकार से देश की आर्थिक ब्यवस्था सुचारु  रूप से  चलाने के लिए पूरी कोसिस कर रही है। 

"Hope" (helping out people evrywhere)  hope.uk.gov.in  link 
Hope” पोर्टल के डाटा बेस का उपयोग राज्य के समस्त विभाग तथा अन्य रोजगार प्रदाता युवाओं को स्वरोजगार/रोजगार से जोड़ने के लिए करेंगे। यह पोर्टल युवाओं के लिये एक सेतु के रूप में कार्य करेगा।



इस पोर्टल द्वारा  रोजगार मिलेगा  हर जनपद के नव युवको के लिए रोजगार के नए नए कार्य उपलब्ध कराया 
जायेगा उत्तराखंड सरकार  hope.uk.gov.in


रोजगार के लिए सभी अपना अपना रेजिस्टशन जल्द से जल्द ऊपर दिए गए लिंक मै जाकें  करे। 






Image





Sunday, May 10, 2020

आयुष्मान भारत योजना पंजीकरण ऑनलाइन 2020 लिस्ट देखें आवेदन फॉर्म PMJAY

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण भारत सरकार ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत काम किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू की है, जिसे भारतीय नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत (आयुष्मान भारत योजना भारतीय नागरिको के लिए) के रूप में भी जाना जाता है। आयुष्मान भारत योजना पंजीकरण, पात्रता मानदंड और लाभार्थी नई सूची को पूरा करने के लिए उम्मीदवार PM-JAY ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। लाभार्थी सूची की जाँच करें और आयुष्मान भारत कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट www.pmjay.gov.in, 

www.mera.pmjay.gov.in से ऑनलाइन डाउनलोड करें। अब आप निशुल्क COVID-19 परीक्षण केंद्र / अस्पताल सूची (n: शुल्क COVID-19 परीक्षण केंद्र / अस्पताल सूची) को आधिकारिक वेबसाइट और हमारी वेबसाइट से भी देख सकते हैं।
PMJAY Covid-19 Free Trietment



आयुष्मान भारत योजना सूची 2020

प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा 23 सितंबर 2018 को शुरू की गई यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (यूएचसी) की राष्ट्रीय स्तर की योजना है। आयुष्मान भारत योजना गरीबों का समर्थन करने के लिए एक स्वास्थ्य कार्यक्रम या बीमा योजना है। भारत के लोग। सरकारी चिकित्सा अवसंरचना और स्वास्थ्य सुविधाओं में से अधिकांश भारतीय परिवार निजी अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा केंद्रों पर इलाज का अधिक खर्च नहीं उठा सकते हैं। इसलिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, सरकार। भारत ने PMJAY आयुष्मान भारत योजना शुरू की है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों ने रु। 5 लाख स्वास्थ्य बीमा। 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य और यह योजना सार्वजनिक अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी कैशलेस उपचार का वादा करती है। आयुष्मान भारत योजना के तहत घुटने की रिप्लेसमेंट, कोरोनरी बाईपास और अन्य जैसी महंगी सर्जरी भी शामिल हैं। अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मुफ्त में उपलब्ध COVID -19 का परीक्षण और उपचार।

आयुष्मान भारत योजना 2020

Higher AuthorityNational Health Authority Government of India
DepartmentMinistry of Health and Family Welfare
Scheme/योजनाPradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY)आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
Known asAyushman Bharat आयुष्मान भारत योजना
Type of SchemeUniversal Health Coverage (UHC)
BeneficiariesIndian Nationals (भारतीय नागरिक)
BenefitsHealth Insurance of Rs. 5 Lakh to all families covered in PM-JAY
कोरोना वायरस संक्रमण की मुफ्त जांच एवं इलाज
Ayushman Bharat PM-JAY Launched on23 September 2018
Article Categoryप्रधान मंत्री आयुष्मान भारत योजना
Official Websitewww.pmjay.gov.in

PMJAY Yojana


PMJAY योजना के लाभ
 प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा !

अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर पता करें आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित है या नहीं!

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है!

 अगर आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट में सम्मिलित है तो आप चिकित्सा उपचार के लिए किसी भी सूचिबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं!



✍.   PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं !
Visit the PMJAY official website at www.pmjay.gov.in

Saturday, May 9, 2020

सभी राज्यों के प्रवासी मजदूर पंजीकरण प्रपत्र यहाँ उपलब्ध हैं –प्रवासी मजदूर पंजीकरण ऑनलाइन

प्रवासी मजदूर पंजीकरण ऑनलाइन

Gujarat Migrant Workers  कैसे करें ?Registration

गुजरात प्रवासी मजदूर पंजीकरण सर्विस के लिए डिजिटल गुजरात पोर्टल पर जाएँ।

  • वहां नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
  • सेवाओं की सूची में ट्रेवल पास का ऑप्शन चुने
  • जिस राज्य में यात्रा करनी है उसकी जानकारी डालें।
  • पैसेंजर का नाम जोड़े।
  • पंजीकरण फॉर्म जमा करें और माइग्रेंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर दें।

Happy Chaitra Navratri -2023

 चांद की चांदनी, बसंत की बहार, फूलों की खूशबू अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार, सदा खुश रहे आप और आपका परिवार. पहला दिन - ...